Advertisement

IPL 2020:  हार से निराश हुए CSK के कप्तान धोनी, बताया स्पिनर्स से क्यों नहीं कराई ज्यादा गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-13 में खराब फॉर्म सोमवार को भी बदस्तूर जारी रहा। शेख जायद स्टेडियम में उसे राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से हरा दिया। तीन बार की विजेता के लिए इससे बुरा सीजन आईपीएल में कभी नहीं

Advertisement
there was a bit for the fast bowlers says Chennai skipper MS Dhoni
there was a bit for the fast bowlers says Chennai skipper MS Dhoni (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 20, 2020 • 08:42 AM

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-13 में खराब फॉर्म सोमवार को भी बदस्तूर जारी रहा। शेख जायद स्टेडियम में उसे राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से हरा दिया। तीन बार की विजेता के लिए इससे बुरा सीजन आईपीएल में कभी नहीं रहा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इससे निराश हैं। मैच के बाद धोनी ने कहा कि वह टीम की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 20, 2020 • 08:42 AM

चेन्नई ने इस सीजन खेले में 10 मैचों में सिर्फ 3 में जीत हासिल की की और 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं। 

Trending

धोनी ने कहा, "हमें देखना होगा कि क्या हमारी प्रक्रिया गलत है। परिणाम तो प्रक्रिया का एक हिस्सा है, लेकिन एक बात सच्ची है कि अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान दोगे तो परिणाम का दबाव ड्रेसिंग रूम में नहीं आएगा। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "आप ज्यादा छंटाई नहीं करते हो क्योंकि तीन-चार-पांच मैच के बाद आप किसी चीज को लेकर आश्वस्त नहीं होते हो। असुरक्षा ऐसी चीज है जो आप अपनी टीम में नहीं चाहते हो।"

पिच को लेकर धोनी ने कहा, "इस पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। मैं बीच में रविंद्र जडेजा को लेकर इसलिए आया, क्योंकि मैं देखना चाहता था कि इस पर गेंद कितना रुक रही है। लेकिन पहली पारी में जितना रुक रही थी उतना नहीं रुक रही थी। इसलिए मैं फिर तेज गेंदबाजों के पास गया।"

बता दें कि राजस्थान की पारी में 17.3 ओवरों का खेल हुआ, जिसमें तेज गेंदबाजों ने 13 ओवर डाले और स्पिनरों ने सिर्फ 4.3 ओवर।

Advertisement

Advertisement