Cricket Rules: वो 3 नियम जिनमें होने चाहिए बदलाव, मजा हो जाएगा दोगुना (Image Source: Google)
हर खेल को सही तरीके से खेलने या कहें चलाने के लिए कुछ नियम बनाए जाते हैं, क्रिकेट में भी ऐसा ही है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे क्रिकेट के उन तीन नियमों के बारे में जिनमें बदलाव होने चाहिए। अगर इन नियमों में भविष्य में बदलाव देखने को मिलते हैं तो ऐसे में इस खेल का मज़ा दोगुना हो सकता है।
टेस्ट में नो बॉल और फ्री हिट (Free Hit in Test Cricket)
वनडे और टी20 क्रिकेट में जब-जब एक गेंदबाज़ नो बॉल डिलीवर करता है तो अगली गेंद पर बैटिंग टीम को फ्री हिट मिलती है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं है।