कोलकाता टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारत की स्पिन-पिच रणनीति पर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। हरभजन सिंह ने टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर को खुलेआम निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसी पिचें टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर रही हैं। हरभजन का कहना है कि टीम हर तरह की कंडिशंस में जीत सकती है, लेकिन घर वापसी पर ‘निकम्मा काम’ शुरू हो जाता है।
कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से मिली 30 रन की हार के बाद भारत की पिच रणनीति पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस बार आवाज उठाई है भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने, जिन्होंने टीम मैनेजमेंट से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक सभी पर कड़ा निशाना साधा।
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पिछले कई सालों से भारत घरेलू टेस्ट में ऐसी पिचें बना रहा है जो पहले दिन से ही टर्न लेने लगती हैं। उनकी मानें तो इससे न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट बर्बाद हो रहा है, बल्कि भारतीय टीम का असली विकास भी रुक गया है।