Advertisement

भारत-साउथ अफ्रीका के शेड्यूल में हुआ बदलाव,अब इस मैदान पर खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जल्द ही टेस्ट मैच शुरू होने वाले हैं। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने

Advertisement
 Third Test between India and South Africa to be hosted by Cape Town
Third Test between India and South Africa to be hosted by Cape Town (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Nov 06, 2021 • 11:16 AM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जल्द ही टेस्ट मैच शुरू होने वाले हैं। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव का एलान किया है। अगले साल तीन जनवरी से जोहान्सबर्ग में होने वाला तीसरा टेस्ट अब केप टाउन में खेला जाएगा। भारत के अफ्रीका दौरे की शुरूआत 17 दिसंबर से हो रही रही है। फ्रीडम ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे पार्ल में और बाकी के दो वनडे केप टाउन में खेले जाएंगे। इसके अलावा चार टी-20 के पहले दो टी-20 भी केप टाउन में होंगे। बाकी के दो टी-20 पार्ल में खेले जाएंगे।

IANS News
By IANS News
November 06, 2021 • 11:16 AM

भारतीय टीम 17 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है। इस दौरान, दोनों देश केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड 2022 में 3-7 जनवरी के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। इस बात की घोषणा क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को की। जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में फ्रीडम ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा। 

Trending

इस बदलाव के अलावा प्रिटोरिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के शेडयूल में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, केप टाउन के पार्ल में पहला वनडे खेला जाएगा। इसके बाद केप टाउन में बाकी दो वनडे होंगे। वहीं, चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए, केप टाउन पहले दो टी-20 की मेजबानी करेगा जबकि अन्य दो टी-20 पार्ल में खेले जाएंगे।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, "साउथ अफ्रीका में भारत का स्वागत करने के लिए उत्साहित है। भारत के इस दौर पर साउथ अफ्रीका में 30वीं वर्षगांठ का मनाया जाएगा। यह दौरा बीसीसीआई के साथ हमारे अद्वितीय संबंधों की पुष्टि करता है।"

(सीईओ) फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, "हम अपनी मेजबानी के लिए उत्सुक हैं। यह दौरा एक महत्वपूर्ण क्षण में आया है क्योंकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ पूरी दुनिया महात्मा गांधी का 152वां जयंती मनाएगा। हम वास्तव में सालों से हमारे क्रिकेट प्रयासों के समर्थन के लिए भारत का आभार जताते हैं।

पिछली बार 2018 में भारत ने सभी प्रारूपों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। उस दौरान, साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि भारत ने वनडे और टी-20 सीरीज 5-1 और 2-1 से जीती थी।

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

टेस्ट सीरीज :

पहला टेस्ट: दिसंबर 17-21, जोहान्सबर्ग

दूसरा टेस्ट: दिसंबर 26-30, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, केप टाउन

वनडे सीरीज :

पहला वनडे: 11 जनवरी, पार्ल

दूसरा वनडे: 14 जनवरी, केप टाउन

तीसरा वनडे: 16 जनवरी, केप टाउन

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 19 जनवरी, केप टाउन

दूसरा टी-20 21 जनवरी, केप टाउन

तीसरा टी-20 23 जनवरी, पार्ल

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

चौथा टी-20 26 जनवरी, पार्ल 
 

Advertisement

Advertisement