भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जल्द ही टेस्ट मैच शुरू होने वाले हैं। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव का एलान किया है। अगले साल तीन जनवरी से जोहान्सबर्ग में होने वाला तीसरा टेस्ट अब केप टाउन में खेला जाएगा। भारत के अफ्रीका दौरे की शुरूआत 17 दिसंबर से हो रही रही है। फ्रीडम ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे पार्ल में और बाकी के दो वनडे केप टाउन में खेले जाएंगे। इसके अलावा चार टी-20 के पहले दो टी-20 भी केप टाउन में होंगे। बाकी के दो टी-20 पार्ल में खेले जाएंगे।
भारतीय टीम 17 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है। इस दौरान, दोनों देश केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड 2022 में 3-7 जनवरी के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। इस बात की घोषणा क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को की। जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में फ्रीडम ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा।
इस बदलाव के अलावा प्रिटोरिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के शेडयूल में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, केप टाउन के पार्ल में पहला वनडे खेला जाएगा। इसके बाद केप टाउन में बाकी दो वनडे होंगे। वहीं, चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए, केप टाउन पहले दो टी-20 की मेजबानी करेगा जबकि अन्य दो टी-20 पार्ल में खेले जाएंगे।