Virat Kohli (Google Search)
15 नवंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कोहली 2 गेंद खेलकर 0 के स्कोर पर तेज गेंदबाज अबू जायेद के खिलाफ एलबीडबल्यू आउट होकर वापस पवेलियन लौटे।
ऐसा तीसरी बार हुआ है जब कोहली भारत की सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच खेलते हुए 0 पर आउट हुए हैं।
इससे पहले 2016 में पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने और 2017 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में सुरंगा लकमल ने कोहली को 0 के स्कोर पर आउट किया था।