3 जुलाई। वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं पाने वाले अंबाती रायडू ने आखिरकार रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया है।
गौरतलब है कि रायडू को पूरा विश्वास था कि वो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होंगे लेकिन दुर्भाग्य के कारण उनका सिलेक्शन वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हो पाया और आखिर में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
Ambati Rayudu has retired from all formats of cricket. He has sent a mail to the BCCI. He wasn’t selected for the World Cup 2019 and wasn’t in any replacements either that Indian team asked for the injured players.
— Karishma Singh (@karishmasingh22) July 3, 2019
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत के 2 खिलाड़ी शिखर धवन और विजय शंकर चोटिल हुए लेकिन टीम मैनेजमेंट ने रायडू को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं सोचा जिससे आहत होकर शायद रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से खुद को अलग कर लिया।