तो क्या यह वजह रही जिसके कारण चयनकर्ताओं ने नहीं सोचा अंबाती रायडू के बारे में ?
3 जुलाई। वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं पाने वाले अंबाती रायडू ने आखिरकार रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया है। गौरतलब है कि रायडू
3 जुलाई। वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं पाने वाले अंबाती रायडू ने आखिरकार रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया है।
गौरतलब है कि रायडू को पूरा विश्वास था कि वो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होंगे लेकिन दुर्भाग्य के कारण उनका सिलेक्शन वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हो पाया और आखिर में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
Trending
Ambati Rayudu has retired from all formats of cricket. He has sent a mail to the BCCI. He wasn’t selected for the World Cup 2019 and wasn’t in any replacements either that Indian team asked for the injured players.
— Karishma Singh (@karishmasingh22) July 3, 2019
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत के 2 खिलाड़ी शिखर धवन और विजय शंकर चोटिल हुए लेकिन टीम मैनेजमेंट ने रायडू को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं सोचा जिससे आहत होकर शायद रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से खुद को अलग कर लिया।
आपको बता दें कि धवन के रिप्लेसमेंट पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया तो वहीं विजय शंकर के चोटिल होने पर मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया है।
#Ambatirayudu announces retirement from all forms of cricket.
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) July 3, 2019
I hope that cricket fans will remember him for more than his 3D comment. He had a chequered career.. Should have played for India much earlier than he did. He was badly treated by Hyderabad cricket association & Arjun Yadav. Opted for ICL. Got banned by BCCI. Made a comeback... https://t.co/Fx6mGVsBMD
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) July 3, 2019
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup ..
— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019
गौरतलब है कि जब रायडू ने ऐसा ट्विट किया था तो बीसीसीआई काफी खफा हुए थे। हालांकि रायडू के ट्विट पर कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, ‘रायुडू ने जो कुछ ट्वीट किया, उसका संज्ञान ले लिया है।
लेकिन इस समय भावनायें काफी जोर से उमड़ रही होंगी, इसे स्वीकार करते हैं। निराशा तो होगी ही और इन भावनाओं को दिखाने के लिए कुछ जरिया भी चाहिए लेकिन यह सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए।’