Advertisement

केप कोबराज के खिलाफ शतक मेरी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी- केन विलियमसन

चैम्पियंस लीग टवेंटी20 मैच में केप कोबराज के खिलाफ शानदार शतक लगाकर जीत के

Advertisement
kane williamson
kane williamson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 01, 2015 • 12:52 AM

रायपुर, 20 सितम्बर (हि.स.) । चैम्पियंस लीग टवेंटी20 मैच में केप कोबराज के खिलाफ शानदार शतक लगाकर जीत के नायक बने नॉर्दर्न नाइट्स के बल्लेबाज केन विलियमसन ने कहा कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी होगी और इसके लिये बल्लेबाजी करते हुए अच्छा लगा। मैं हमेशा अपने शॉट पर काम करने की कोशिश करता रहता हूं और विभिन्न हालात के अनुकूलित होते हुए खाली जगहों पर गेंद हिट करता रहता हूं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 01, 2015 • 12:52 AM

विलियमसन ने महज 48 गेंद में शतक जड़कर चैम्पियंस लीग टवेंटी20 का सबसे तेज सैकड़ा बनाया जिससे नाइटर्स को बारिश से प्रभावित ग्रुप-बी मैच में डकवर्थ लुईस से कोबराज को 33 रन से मात देने में मदद मिली। 

Trending

उन्होंने कहा, आज की तरह योगदान देना अच्छा है। शुरू में हम थोड़े भाग्यशाली रहे और गेंद खाली जगहों में जाती रही। एंटन डेवसिच (67) के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा। लगातार चार जीत दर्ज करना और इसी मैदान पर खेलना शानदार है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement