किंग्सटन, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के खिलाफ साबिना पार्क स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अर्धशतकीय पारी के साथ टेस्ट करियर में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने युनिस खान का कहना है कि यह उपलब्धि केवल उनकी ही नहीं, बल्कि हर पाकिस्तानी के लिए है। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बनने के अलावा, युनिस इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 39 साल और 145 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। पुणे के इस महंगे खिलाड़ी को मुंबई में मिला सरप्राइज
एक बयान में युनिस ने कहा, "मैं इस सफलता और उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों और खासकर मेरे दिवंगत पिता, मेरी मां और दिवंगत बॉब वुल्मर को देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया। यह उपलब्धि केवल मेरी ही नहीं, बल्कि हर पाकिस्तानी के लिए है। यह पाकिस्तान की उपलब्धि है।"
युनिस का मानना है कि दूसरे खिलाड़ियों को भी पाकिसतान के लिए इस प्रकार का प्रदर्शन करना चाहिए।