ऑलराउंडर थिसारा परेरा पेशेवर क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, परेरा ने यह उपलब्धि रविवार को यहां पनागोडा में सैन्य मैदान में जारी मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट में हासिल की।
उन्होंने 13 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली और साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर डाला। क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) ने भी अपने ट्विटर पर परेरा का एक ओवर में छह छक्के लगाने का वीडियो पोस्ट किया है।
श्रीलंकाई आर्मी की कप्तानी कर रहे परेरा टूर्नामेंट में ब्लूमफील्ड क्रिकेट एवं एथलेटिक क्लब के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने अपनी पारी में कुल आठ छक्के लगाए, जो किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज का लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है।