टी-20 क्रिकेट में फैंस चौके-छक्के देखने के लिए आते हैं और जब बात आईपीएल की आती है तो इस लीग में तो चौके-छक्कों की जमकर आतिशबाजी होती है। आईपीएल के हर सीज़न में सैंकड़ों छक्के लगते हैं और कई रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो अपने पूरे आईपीएल करियर में एक भी छ्क्का नहीं लगा पाए। जी हां, ये सच है और आज हम उन तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो आईपीएल में एक भी छक्का नहीं लगा पाए।
3. शोएब मलिक- टी-20 की कई लीग्स में खेल चुके पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक ने अपने करियर में सैंकड़ों छक्के लगाए हैं लेकिन मलिक की बदकिस्मती ये रही कि वो अपने आईपीएल करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए।। मलिक ने आईपीएल में सिर्फ एक सीज़न खेला जोकि 2008 में खेला गया पहला ही सीजन था जहां वो दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से 7 मैच खेले थे। इन सात मैचों की 5 पारियों में उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं देखने को मिला और इस सीजन के बाद तो किस्मत ऐसी पलटी कि वो कभी आईपीएल ही नहीं खेल पाए।
2. माइकल क्लार्क- माइकल क्लार्क ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में बेशक ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने ही छक्के क्यों ना लगाए हों लेकिन वो भी आईपीएल में एक भी छक्का नहीं लगा पाए। पुणे वॉरियर्स के लिए क्लार्क ने केवल 6 मैच खेले लेकिन इन 6 मुकाबलों में उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला और उनका आईपीएल करियर भी बिना छक्कों के समाप्त हो गया।