Advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का बयान, लगातार तीन हार के बाद भी फाइनल जीतेगी न्यूजीलैंड

5 जुलाई। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी मानते हैं कि आईसीसी विश्व कप में लगातार तीन हार से उनकी टीम के सेमीफाइनल में प्रदर्शन पर विपरीत असर नहीं होगा। कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वह 10 टीमों

Advertisement
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का बयान, लगातार तीन हार के बाद भी फाइनल जीतेगी न्यूजीलैंड I
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का बयान, लगातार तीन हार के बाद भी फाइनल जीतेगी न्यूजीलैंड I (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 05, 2019 • 01:27 PM

5 जुलाई। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी मानते हैं कि आईसीसी विश्व कप में लगातार तीन हार से उनकी टीम के सेमीफाइनल में प्रदर्शन पर विपरीत असर नहीं होगा। कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वह 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर रही।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 05, 2019 • 01:27 PM

इस टीम ने शुरुआत तो काफी धमाकेदार किया था और शुरुआती छह में से पांच मैच जीते थे। उसका एक मैच बारिश में धुला था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली।

Trending

उसके खाते में कुल 11 अंक रहे। अच्छे नेट रन रेट ने उसे सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है।

आईसीसी वेबसाइट पर लिखे अपने स्तम्भ में विटोरी ने लिखा, "न्यूजीलैंड के नजरिए से लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं लेकिन इससे मेरी नजर में टीम के आगे के प्रदर्शन पर कोई विपरीत असर नहीं होगा। मैं टीम के कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं और मेरा विश्वास है कि यह टीम जीत की पटरी पर लौटते हुए खिताब तक पहुंचेगी।"

विटोरी ने कहा कि कीवी टीम में छह या सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं और काफी सकरात्मक बात है। बकौल विटोरी, "मैं जिन खिलाड़ियों को जानता हूं, उनमें से छह या सात ऐसे हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। यह काफी रोचक बात है।"

सेमीफाइनल में कीवी टीम को आस्ट्रेलिया से भिड़ना है, जो लीग टॉपर है। इसे लेकर विटोरी ने कहा कि हाल के दिनों में कंगारुओं के खिलाफ उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इससे उसे आत्मबल मिलेगा।

विटोरी ने कहा, "हाल के दिनों में हमारी टीम का प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रहा है। हम इस टीम से ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ेंगे, जहां की विकेट काफी अच्छी है। हमारी टीम आत्मविश्वास के साथ खेलेगी और जीतेगी।"

Advertisement

Advertisement