WPL 2026, Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Highlights: नवी मुंबई में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 154 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नादिन डी क्लर्क (63*) ने दबाव में नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए RCB को जीत दिलाई।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला मुकाबला शुक्रवार (9 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जी कमलिनी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि नेट साइवर-ब्रंट भी 4 रन ही जोड़ सकीं। इसके बाद एक छोर से जी कमलिनी ने 28 गेंदों में 32 रन की संघर्षभरी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला।