India vs South Africa, 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पांड्या (63) की विस्फोटक साझेदारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
South Africa have a steep mountain to climb if they want to level the series 232 required. pic.twitter.com/mStScredIB CRICKETNMORE (cricketnmore) December 19, 2025
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 34 गेंदों में 63 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। संजू सैमसन ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 34 रनों की उपयोगी पारी खेली।
हालांकि इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने पारी को पूरी तरह संभाल लिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रनों की शतकीय साझेदारी हुई।