भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच मेंं इंग्लैंड को 2 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में युवा तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई और अंत तक नाबाद रहते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस 72 रनों की पारी के दौरान तिलक ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
तिलक ने विराट के भारतीय रिकॉर्ड और बिना आउट हुए टी-20I में सबसे अधिक रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही तिलक ने बिना आउट हुए लगातार चार टी-20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, उन्होंने चार पारियों में बिना आउट हुए अविश्वसनीय 318 रन बनाए।
वहीं, उनसे पहले विराट कोहली (258), संजू सैमसन (257), रोहित शर्मा (253) और शिखर धवन (252) ने लगातार चार पारियों में 300 का आंकड़ा भी नहीं छूआ था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पिछली तीन टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 19*, 120* और 107* रन बनाए थे, जबकि उन्होंने चेपक में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए और भारत को अकेले दम पर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त दिला दी। इस तरह उन्होंने बिना आउट हुए उनके टी-20 इंटरनेशनल स्कोर को 318 रन तक पहुंचा दिया।
A Knock For The Ages By Tilak Varma!#INDvENG #TilakVarma pic.twitter.com/svovDPj9nJ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 25, 2025