शनिवार, 19 अक्टूबर को एसीसी टी-20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के चौथे मैच में इंडिया ए ने अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के दम पर पाकिस्तान ए को 7 रन से से हरा दिया। इंडिया ए के लिए कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसे हर कोई बार-बार देखना चाहेगा।
तिलक ने अपनी पारी में दो छक्के लगाए लेकिन इनमें से पहला छक्का देखने लायक था। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद इमरान जूनियर ने मिडिल और लेग स्टंप लाइन पर फुल डिलीवरी डाली। क्रीज में मौजूद तिलक ने सीधे बल्ले से गेंद को लॉन्ग-ऑन की सीमा के पार छह रन के लिए भेज दिया। उनके इस शॉट में टाइमिंग भरपूर थी और गेंद काफी देर हवा में ही तैरती रही। उनके इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर बनाया। कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 19 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली।
ONE OF THE FINEST SHOTS FROM CAPTAIN TILAK VARMA TONIGHT. pic.twitter.com/xzxSpssVnB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024