टी20 एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup 2025) का फाइनल बीते रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया (Team India) ने 19.4 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान को धूल चटाई। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो इस महामुकाबले में भारतीय टीम के सबसे बड़े हीरो रहे।
1. तिलक वर्मा (Tilak Varma): टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम के सबसे बड़े हीरो रहे 22 वर्षीय बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा। इस युवा खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर सुताई की और नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 53 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 69 रन बनाए।
जान लें कि तिलक ने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैचों की 6 इनिंग में 71 की औसत और 131.48 की स्ट्राइक रेट से 213 रन ठोके और ऐसा करते हुए वो अभिषेक शर्मा (314 रन) के बाद भारतीय टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने टूर्नामेंट के 3 मैचों में गेंदबाज़ी भी की और 2.3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट चटकाया।
These Two Sixes #INDvsPAK #India #TeamIndia #TilakVarma pic.twitter.com/jGkcpD5T9n
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 28, 2025