तिलक वर्मा (Tilak Varma) 18 अक्टूबर से ओमान में शुरू होने वाले पुरुष टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में इंडिया ए की कप्तानी करेंगे। वर्मा ने भारत के लिए चार वनडे औऱ 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा अभिषेक शर्मा और राहुल चाहर भी टीम का हिस्सा हैं, जिनके पास भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है।
टीम में बाकी खिलाड़ियों के पास आईपीएल खेलने का अनुभव है। जिसमें आयुष बदोनी (लखनऊ सुपर जायंट्स), रमनदीप सिंह (केकेआर), प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स), नेहाल वढेरा (मुंबई इंडियंस) और अनुज रावत (आरसीबी) शामिल हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में साई किशोर (गुजरात टाइटंस), ऋतिक शौकीन, रसिख सलाम (दिल्ली कैपिटल्स), वैभव अरोड़ा (केकेआर) और आकिब खान शामिल हैं।
टीम में ऑलराउंडर निशांत संधू भी हैं जो 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अंशुल कम्बोज भी टीम में हैं, जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।