आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। मुंबई की इस जीत में तिलक वर्मा ने भी 34 रन बनाकर अहम योगदान दिया लेकिन मैच के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया वो फैंस के दुलारे बन गए। इस समय उनका एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तिलक वर्मा पंजाब किंग्स के फैंस का दिल तोड़ने के बाद कुछ नन्हें फैंस का दिल खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। तिलक ने कुछ नन्हें फैंस को अपने बैटिंग ग्लव्स गिफ्ट देकर उनका दिन बना दिया और तिलक के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युवा बल्लेबाज़ आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Scored 34* (18), took an important catch and this… Gave two budding cricketers a reason to believe in their dreams. Tilak Varma, #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #PBKSvMI | @TilakV9 pic.twitter.com/nZIifQAcZh
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 19, 2024