Advertisement

टिम ब्रेसनन ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 9 इंग्लिश खिलाड़ियों को किया शामिल

Tim Bresnan All Time XI: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। ब्रेसनन ने खुदको भी अपनी टीम में नंबर 6 पर शामिल किया है।

Advertisement
Cricket Image for Tim Bresnan All Time Xi No Indian Player In His List
Cricket Image for Tim Bresnan All Time Xi No Indian Player In His List (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 28, 2021 • 11:56 AM

Tim Bresnan All Time XI: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट, 85 वनडे और 34 टी-20 मैचों में शिरकत करने वाले टिम ब्रेसनन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाड़ियो पर ही भरोसा जताया है। टिम ब्रेसनन की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम का चुनाव किया हो।  

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 28, 2021 • 11:56 AM

टिम ब्रेसनन की टीम में 9 इंग्लिश खिलाड़ी शामिल हैं। टिम ब्रेसनन ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हों या फिर विराट कोहली कोई भी भारतीय खिलाड़ी टिम ब्रेसनन की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाया है। वहीं टिम ब्रेसनन ने ऑस्ट्रेलिया से दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

Trending

टिम ब्रेसनन की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, ग्लेन मैक्ग्गा जैसे दिग्गजों को भी जगह नहीं दी है। वहीं टिम ब्रेसनन ने गैरी बैलेंस को अपनी टीम का कप्तान बनाया है जो काफी चौंकाने वाला फैसला है। ब्रेसनन ने खुदको भी अपनी टीम में नंबर 6 पर शामिल किया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है टिम ब्रेसनन की ऑल टाइम इलेवन टीम: एलिस्टर कुक, एडम लिथ, जो रूट, डेरेन लेहमन, गैरी बैलेंस (विकेटकीपर और कप्तान), टिम ब्रेसनन, आदिल रशिद, सुटअर्ट ब्रॉड, मिचेल जॉनसन, स्टीव हारमिसन, जेम्स एंडरसन।

Advertisement

Advertisement