Tim Bresnan All Time XI: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट, 85 वनडे और 34 टी-20 मैचों में शिरकत करने वाले टिम ब्रेसनन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाड़ियो पर ही भरोसा जताया है। टिम ब्रेसनन की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम का चुनाव किया हो।
टिम ब्रेसनन की टीम में 9 इंग्लिश खिलाड़ी शामिल हैं। टिम ब्रेसनन ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हों या फिर विराट कोहली कोई भी भारतीय खिलाड़ी टिम ब्रेसनन की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाया है। वहीं टिम ब्रेसनन ने ऑस्ट्रेलिया से दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
टिम ब्रेसनन की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, ग्लेन मैक्ग्गा जैसे दिग्गजों को भी जगह नहीं दी है। वहीं टिम ब्रेसनन ने गैरी बैलेंस को अपनी टीम का कप्तान बनाया है जो काफी चौंकाने वाला फैसला है। ब्रेसनन ने खुदको भी अपनी टीम में नंबर 6 पर शामिल किया है।
