Advertisement

VIDEO: टिम डेविड लाइव मैच में हुए बेईमानी पर उतारू, पूरी टीम को मिली सजा

क्रिकेट के खेल में जो एक बात सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है वह है निष्पक्ष खेल और खेल भावना को जिंदा रखने का भाव। टिम डेविड ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद वह विवादों में हैं।

Advertisement
Cricket Image for Tim David Deliberately Attempts A Short Run Umpires Impose Penalty Watch Video
Cricket Image for Tim David Deliberately Attempts A Short Run Umpires Impose Penalty Watch Video (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 25, 2021 • 01:57 PM

क्रिकेट के खेल में जो एक बात सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है वह है निष्पक्ष खेल और खेल भावना को जिंदा रखने का भाव। होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच बिग बैश लीग (बीबीएल) के मुकाबले में, टिम डेविड ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद वह विवादों में हैं। टिम डेविड ने अनुचित ढंग से खेल भावना को ताक पर रखते हुए स्ट्राइक पर वापस लौटने की कोशिश की थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 25, 2021 • 01:57 PM

होबार्ट हरिकेंस की पारी के 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर टिम डेविड ने लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को हिट किया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। स्ट्राइक बरकरार रखने के प्रयास में, डेविड ने जानबूझकर नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर बल्ला नहीं रखा, और क्रीज से काफी पहले लगभग बीच पिच से ही खुदको स्ट्राइक पर लाने के लिए दौड़ पड़े।

Trending

टिम डेविड की इस हरकत का खामियाजा उनकी पूरी टीम को उठाना पड़ा। अंपायर हरकत में आ गए और हरिकेंस को 5 रन का दंड दिया। इसके अलावा, यहां तक ​​कि लिए गए दो रन भी टिम डेविड के आचरण के कारण होबार्ट हरिकेंस को नहीं दिए गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने बोर्ड पर कुल 180/6 का स्कोर खड़ा किया था। बेन मैकडरमोट ने 43 गेंदों में 67 रनों की तेज पारी खेली। मैकडरमोट के अलावा, कप्तान मैथ्यू वेड ने भी 39 रनों का योगदान दिया था। होबार्ट हरिकेंस ने इस मुकाबले को 24 रनों से जीत लिया था।

Advertisement

Advertisement