IPL 2025 के 28वें मुकाबले में रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान की ये सीजन की चौथी हार रही और संजू सैमसन की टीम फिलहाल सातवें पायदान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत में विराट कोहली ने भी अहम भूमिका निभाई और अंत तक नाबाद रहते हुए 45 गेंदों में 62 रन बनाए। हालांकि, उनकी इस पारी के बाद उनकी टीम के खिलाड़ियों ने ही उनके साथ ड्रेसिंग रूम में शरारत कर दी। दरअसल, आरसीबी के टिम डेविड ने विराट कोहली का एक बल्ला अपनी किट में छिपा लिया और दिग्गज बल्लेबाज को काफी देर ढूंढने के बाद पता चला कि आखिर हुआ क्या है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कोहली ड्रेसिंग रूम में आए, तो उन्होंने तुरंत देखा कि उनके किट बैग में केवल छह बल्ले थे और एक गायब था। कोहली ने पूछा कि क्या किसी ने उनका बल्ला देखा है, लेकिन टीम के बाकी सदस्यों, जिसमें कोच भी शामिल थे, ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। थोड़ा परेशान कोहली ड्रेसिंग रूम में इधर-उधर देखने लगे और आखिरकार टिम डेविड की किट के अंदर अपना बल्ला छिपा हुआ पाया।
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 14, 2025
Dressing room banter on point. What did Tim David take from Virat’s bag? Let’s find out. #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/j9dIP1p2Np