टिम साउदी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान चौके-छक्कों की बारिश करते हुए रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहली पारी को सिर्फ 209 रनों पर समेट दिया लेकिन कीवी टीम को 209 तक पहुंचाने साउदी ने अहम योगदान दिया। उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 73 रनों की आतिशी पारी खेली।
अपनी इस आतिशी पारी के साथ ही साउदी के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 82 छक्के हो गए हैं, जिसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब उनके निशाने पर महान विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड है जो कि उनसे सिर्फ 3 कदम दूर है। सर विवियन रिचर्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 84 छक्के लगाए हैं और अब अगर साउदी टेस्ट क्रिकेट में तीन और छक्के लगा देते हैं तो वो उन्हें भी पीछे छोड़ देंगे।
हालांकि, इस मामले में सचिन तेंदुलकर (69 छक्के), रोहित शर्मा (68 छक्के) और कपिल देव (61 छक्के) साउदी के आसपास भी नहीं है और साउदी इस समय जिस तरह से छक्के लगा रहे हैं मुमकिन है कि वो कई और खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 109 छक्के लगाए हैं।