न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान गर्मागर्मी देखने को मिली। शुक्रवार (26 नवंबर) को पहले सत्र के दौरान साउदी ने अश्विन के पिच के बीच में दौड़ने की शिकायत अंपायर से की, जिसके बाद दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी देखने को मिली।
यह घटना हुई पारी के 93वें ओवर में जब रिद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद अश्विन बल्लेबाजी करने आए। अश्विन ने पहली ही गेंद पर खाता खोला और दौड़कर दो रन लिए। अगली ही गेंद पर अश्विन ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराने के दौड़े, नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े श्रेयस अय्यर ने उन्हें वापस भेज दिया, इस दौरान अनजाने में अश्विन पिच के बीच में दौड़ पड़े। इसके बाद ओवर थ्रो के बाद दोनों ने एक रन पूरा किया।
अश्विन के क्रीज के बीच में दौड़ने से साउदी नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत अंपायर वीरेंद्र शर्मा से की। जिसके बाद अंपायर ने दोबारा ऐसा करने के लिए अश्विन को चेतावनी भी दी। इस दौरान अश्विन और साउदी एक-दूसरे को कुछ कहते हुए भी दिखे।