टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अनोखा T20I रिकॉर्ड, राशिद खान को छोड़ा पीछे (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने रविवार (21 जनवरी) को पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने फखर जमान (33) और हसीबुल्लाह खान (0) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
साउदी टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साउदी के पाकिस्तान के खिलाफ 23 मैच में 38 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 18 मैच में 37 विकेट लिए हैं।
बता दें कि साउदी टी-20 इंटरनेशनल के सबसे सफल गेंदबाज हैं, उनके नाम 119 पारियों में 157 विकेट दर्ज हैं।