इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बड़ी चाल, टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले NZ के इस दिग्गज को टीम के (Image Source: AFP)
England Cricket Team: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) लघु अवधि के लिए इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के लिए विशेषज्ञ कौशल सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार (15 मई) को इसकी जानकारी दी है।
भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने तक वह सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीमों के साथ काम करेंगे।
36 साल के साउदी ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। साउदी न्यूजीलैंड इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं, उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 394 मैच की 485 पारियों मे 776 विकेट लिए हैं। साउदी के पास दुनियाभर में अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने का बहुत अनुभव है।