Advertisement

35 साल के टिम साउदी ने The Hundred में रचा इतिहास, 5 विकेट झटककर बना डाला ये रिकॉर्ड 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने सोमवार (12 अगस्त) को बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच एजबेस्टन में खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। 35 साल के...

Advertisement
35 साल के टिम साउदी ने The Hundred में रचा इतिहास, 5 विकेट झटककर बना डाला ये रिकॉर्ड 
35 साल के टिम साउदी ने The Hundred में रचा इतिहास, 5 विकेट झटककर बना डाला ये रिकॉर्ड  (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2024 • 11:26 AM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने सोमवार (12 अगस्त) को बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच एजबेस्टन में खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। 35 साल के साउदी ने ट्रेंट ऱॉकेट्स के खिलाफ अपने कोटे की 20 गेंद में 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने टॉम बैंटन, जो रूट, टॉम अलसोप, लुईस ग्रेगरी और सैम कुक को अपना शिकार बनाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2024 • 11:26 AM

साउदी द हंड्रेड (पुरुष) के इतिहास में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जोशुआ लिटिल का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने द हंड्रेड 2022 में ओवल इंविंसिबल्स के खिलाफ हुए मैच में 13 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर कैलविन हैरिसन हैं, जिन्होंने 2023 में नॉदर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 11 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 

Trending

मौजूदा सीजन में साउदी का प्रदर्शन शानदार रहा है, अभी तक खेले गए सात मैच में 13 विकेट के साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 
गौरतलब है कि इस मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने ट्रेंट ऱॉकेट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 गेंद में 118 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉम असलोप ने 37 गेंदों में 51 रन और इमाद वसीम ने 29 गेंदों में 29 रन बनाए। इन दोनों के अलावा बाकी 9 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

बर्मिंघम फीनिक्स के लिए गेंदबाजी में साउदी के अलावा क्रिस वुड ने 2 विकेट और एडम मिल्ने ने 1 विकेट लिए। 

इसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। जैकब बैथल 29 गेंदों में नाबाद 38 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे, वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में नाबाद 30 रन औऱ बेन डकेट ने 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बर्मिंघम फीनिक्स की सात मैच में पांचवीं जीत है औऱ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं, वहीं ट्रेंट रॉकेट्स की इतने ही मुकाबवलों में चौथी हार है और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। 

Advertisement

Advertisement