Most Sixes In Test Cricket: न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज टिम साउदी (Tim Southee Breaks Virender Sehwag Record) ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साउदी ने 73 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े।
साउदी के टेस्ट करियर का यह सातवां अर्धशतक है औऱ इस पारी के दौरान वह टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउदी के अब 103 टेस्ट की 148 पारियों में 93 छक्के हो गए हैं। वहीं सहवाग के नाम 104 टेस्ट की 180 पारियों में 92 छक्के दर्ज हैं।
अब इस लिस्ट में बेन स्टोक्स (131), ब्रेंडन मैकुलम (107), एडम गिलक्रिस्ट (100), क्रिस गेल (98), और जैक कैलिस (97)ही उनसे आगे हैं।
साउदी ने पहली पारी में रचिन रविंद्र (134 रन) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 137 रन की तूफानी साझेदारी की, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने विशाल बढ़त हासिल की।
Tim Southee Currently at 6th Place in Most 6s list in Test
— (@Shebas_10dulkar) October 18, 2024
131 - Ben Stokes
107 - Brendon McCullum
100 - Adam Gilchrist
98 - Chris Gayle
97 - Jacques Kallis
93 - Tim Southee*
91 - Virender Sehwag#INDvNZ