साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर का बयान, भारत के खिलाफ ऐसा करने के बाद ही मिलेगी जीत Im (Twitter)
29 सितंबर। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर का मानना है कि भारत के खिलाफ दो अक्टूबर से यहां शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर कड़ी चुनौतियों का समाना करना होगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने अभियान की भी शुरुआत करेगी।
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिनों का अभ्यास मैच ड्रॉ किया। पहला दिन बारिश में धुल गया था।
मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 279 रन बनाए थे और 265 पर विपक्षी टीम के आठ विकेट चटकाए थे। फिलेंडर ने मैच में 48 रन बनाए और दो विकेट लिए।