Advertisement
Advertisement
Advertisement

टाइटंस XI ने भारतीय धरती पर बनाया टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर, RCB का 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

टाइटंस XI ने शनिवार को खेले गए आंध्र प्रदेश टी-20 लीग के मुकाबले भारतीय धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। वॉरियर्स XI के खिलाप इस मुकाबले में टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 7 विकेट

Advertisement
 Titans XI make record total in T20 cricket in India
Titans XI make record total in T20 cricket in India (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 01, 2020 • 10:35 AM

टाइटंस XI ने शनिवार को खेले गए आंध्र प्रदेश टी-20 लीग के मुकाबले भारतीय धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। वॉरियर्स XI के खिलाप इस मुकाबले में टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। यह भारतीय सरजमीं पर किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 01, 2020 • 10:35 AM

इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के नाम था, जिसने आईपीएल 2013 में सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 263 रन बनाए थे। 

Trending

वॉरियर्स ने टॉस जीतकर टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। एस.तरुण ने 28 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन और शोएब मोहम्मद खान ने 17 गेंदों में 45 रन की पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 

इसके जवाब में वॉरियर्स की टीम 18.1 ओवरों में सिर्फ 183 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मुरुमुल श्रीराम द्वारा खेली गई 38 गेंदों में 60 रन की पारी के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।

संक्षिप्त स्कोर

टाइटंस XI: 20 ओवरों में 264/7 (एस तरुण 68, शोएब एम खान 45, करण खान 2/37, एम पनिथ 2/22) ने वॉरियर्स XI को ,18.1 ओवर में 183 पर ऑलआउट (एम श्रीराम 60, जी रेड्डी 3 / 32) 81 रनों से हराया
 

Advertisement

Advertisement