Cricket Image for तमिलनाडु ने टी नटराजन को टीम से किया रिलीज, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए BCCI की (T Natarajan, Image Credit: AFP)
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम से रिलीज कर दिया है। भारत और इंग्लैंज के बीच फिलहाल चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिनका आयोजन अहमदाबाद और पुणे में होगा।
भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता है कि इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए नटराजन पूरी तरह फ्रेश रहें, इसलिए टीएनसीए ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
टीएनसीए के काशी विश्वनाथ ने कहा, “ हमनें यही सुना है। हमें लिखित में कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है लेकिन हम समझते हैं कि टीम मैनजमेंट चाहता है कि वह (नटराजन) बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेड अकेडमी में जाकर प्रैक्टिस करें और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार रहें।