To sit out and breathe fresh air feels blessed: Rishabh Pant updates on his road to recovery (Image Source: IANS)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला घरेलू आईपीएल मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम आएंगे। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने यह पुष्टि की है।
शर्मा ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, हां ऋषभ स्टेडियम आएंगे। वह आज स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि डीडीसीए ने विशेष प्रबंध किये हैं ताकि पंत आराम से स्टेडियम में मैच देख सकें।