Lasith Malinga (IANS)
कोलंबो, 27 जुलाई| वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने वाले श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा क्रिकेट में टिके रहने के लिए आपका मैन-विनर होना जरूरी है। मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला। आखिरी मुकाबले में भी मलिंगा ने धारदार गेंदबाजी की और 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
मेजबान टीम ने 91 रनों से मुकाबला जीतकर मलिंगा को दमदार विदाई दी।
मैच के बाद मलिंगा ने कहा, "मेरे कप्तान मुझसे विकेट लेने की उम्मीद करते हैं। मैंने अपने पूरे करियर में अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि युवा गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करेंगे क्योंकि क्रिकेट में हर कोई आगे नहीं जा सकता। आपको मैच-विनर बनना पड़ेगा।"