Cricket Image for गौतम गंभीर ने कहा, फिर से वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत को व्यवस्था से बाहर निकलने क (Image Source: Google)
दस साल पहले इसी दिन सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप फाइनल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अब तक की बेहतरीन पारी खेली थी। मुम्बई में हुए फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ गम्भीर ने 97 रन बनाए और उनकी इस पारी की बदौलत भारत 28 साल बाद फिर से वर्ल्ड चैम्पियन बन सका।
गम्भीर के 97 रन उस समय आए थे जब भारत ने शुरुआती विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 91 रनों की बदौलत भारत ने 274 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
भारत के कप्तान के रूप में कार्य कर चुके और 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को खिताब जीतने में मदद करने वाले गम्भीर अब राजनेता बन चुके हैं और दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। वह इन दिनों पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।