ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे स्पिन गेंदबाज टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। मर्फी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल,रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली,चेतेश्वर पुजारा और श्रीकर भरत को आउट किया।
खास लिस्ट में हुए शामिल
मर्फी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू पर पांच विकेट लेने चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले पीटर टेलर, जेसन क्रेजा और नाथन लियोन ने यह कारनामा किया था। बता दें कि 1988 के बाद यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया एक टेस्ट मैच में दो ऑफ स्पिनर के साथ उतरी है।
Off spinners taking 5-fer for Australia on Test debut:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 10, 2023
Peter Taylor 6/78 vs Eng Sydney 1986/87
Jason Krejza 8/215 vs Ind Nagpur 2008/09
Nathan Lyon 5/34 vs SL Galle 2011
Todd Murphy 5/66 vs Ind Nagpur 2022/23