न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी औऱ फील्डिंग से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच रहे लैथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 373 गेंदों का सामना करते हुए 34 चौकों और दो छक्कों की मदद से 252 रन बनाए। इसके साथ ही वह उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया जो 145 साल के टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ है।
इसके बाद फील्डिंग में कमाल करते हुए पहली पारी में दो और दूसरी पारी में चार कैच पकड़े। इसके साथ ही एक टेस्ट में 250 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ पांच या उससे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
लैथम से पहले यह कारनामा साउथ अफ्रीका के डेनिस लिंडसे ने किया था, जिन्होंने 1966 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में 251 रन बनाने के साथ-साथ 8 कैच भी लपके थे।