दुबई, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| हाल ही में जिम्बाब्वे को उसके घर में 3-0 से मात देने के बाद साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर और तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। टेस्ट में दूसरे स्थान पर कायम रबाडा वनडे में तीन स्थान आगे बढ़ते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ताहिर भी तीन स्थान आगे बढ़ते हुए अब सातवें स्थान पर आ गए हैं।
रबाडा ने सीरीज में दो मैचों में पांच विकेट झटके थे तो इमरान ने तीन मैचों में 10 विकेट लिए थे जिसमें दूसरे वनडे में लगाई गई हैट्रिक भी शामिल है। इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
गेंदबाजी में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं जबकि कुलदीप यादव भी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

