Top-3 Most Expensive Australian Players In IPL 2026 Auction: दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल में हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की डिमांड रही है। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन तीन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम जो कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे बिके। इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी को सिर्फ चार मैचों के लिए 8.60 करोड़ में खरीदा गया है।
3. बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis): ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ बेन ड्वारशुइस जो कि मिनी ऑक्शन में 1 करोड़ के बेस प्राइस पर उपलब्ध थे, उन्हें पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ 40 लाख की मोटी रकम देकर अपनी स्क्वाड में चुना है। 31 साल का ये गेंदबाज़ 176 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 221 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ड्वारशुइस बैटिंग की भी क्षमता रखते हैं और 142 की स्ट्राइक रेट से टी20 में 1159 रन बना चुके हैं।
2. जोश इंगलिस (Josh Inglis): किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया के 30 साल के विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस को लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में 8.60 करोड़ की मोटी रकम चुकाकर खरीदेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जोश पहले ही ये साफ कर चुके थे कि वो आईपीएल के आगामी सीजन में पूरी तरह उपलब्ध नहीं रहेंगे और टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच खेलेंगे। यानी LSG की टीम आईपीएल 2026 के हर एक मैच के लिए जोश इंगलिस को 2 करोड़ 15 साल रुपये देने वाली है। पिछले सीजन वो पंजाब किंग्स के लिए ये टूर्नामेंट खेले थे जिनमें उन्होंने 11 मैचों में 162 की स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए थे। IPL 2025 में उनका फाइनल प्राइस 2 करोड़ 60 लाख था।