भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि रोहित शर्मा के बाद अब इंडियन टीम के नए टेस्ट कैप्टन बन सकते हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर 25 वर्षीय शुभमन गिल मौजूद हैं जो कि लगातार ही देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और लंबे समय तक टीम की कैप्टेंसी करने की क्षमता रखते हैं। खास बात ये भी है कि BCCI ने भी गिल पर पूरा भरोसा जताया है और वो 5 टी20 मैचों में देश का नेतृत्व कर चुके हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में भी कैप्टेंसी का अनुभव रखते हैं। उन्होंने देश के लिए अब तक 32 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं, ऐसे में अगर वो भविष्य में टेस्ट टीम के नए कैप्टन चुने जाए तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।