IPL ऑक्शन से पहले हुए हैं ये 3 Shocking रिलीज, लिस्ट में शामिल है ऑस्ट्रेलिया का स्टार गेंदबाज़ (Josh Hazlewood)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन दिसंबर के महीने में होने वाले हैं, इससे पहले सभी टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें रिलीज करके उनकी फ्रेंचाइजी ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है।
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
ऑस्ट्रेलियाई गन गेंदबाज़ जोश हेजलवुड ने हाल ही में भारत में खेले गए 50 ओवर वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया। हेजलवुड ने 11 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 विकेट चटकाए, ऐसे में किसी ने नहीं सोचा था कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले आरसीबी उन्हें रिलीज कर देगी। आपको बता दें कि हेजलवुड की उपलब्धता आगामी सीजन में एक समस्या रहने वाली है जिस वजह से आरसीबी ने ये फैसला लिया है। लेकिन ये काफी हैरान करने वाला फैसला था।