आगामी वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल है।
5. कीथ आर्थरटन (Keith Arthurton): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज कीथ आर्थरटन इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। आर्थरटन ने वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप में कुल 14 मुकाबले खेले जिसके दौरान वह 4 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। यही वजह है वह इस लिस्ट का हिस्सा हैं। बता दें कि आर्थरटन के नाम विश्व कप में कुल 241 रन दर्ज हैं।
4. डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज डैरेन ब्रावो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ब्रावो ने कैरेबियाई टीम के लिए वर्ल्ड कप में कुल 12 मुकाबले खेले जिसके दौरान वह भी आर्थरटन की तरह चार बार बिना एक भी रन बनाए आउट हुए। ब्रावो के नाम वर्ल्ड कप में 23 की औसत से कुल 207 रन दर्ज हैं।