टॉप 5 बैटर जिन्होंने ICC Women's World Cup 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन, स्मृति मंधाना नहीं ये खिलाड (Image Source: Google)
Top 5 Batters With Most Runs In ICC Women's World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के साथ ही आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का समापन हो गया। बल्लेबाजों के लिहाज से यह टूर्नामेंट शानदार रहा और फैंस कई एतेहासिक पारियों के गवाह बने। आइए जानते हैं आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में
लौरा वोल्वार्ड्ट
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रही साउथ अफ्रीका की की कप्तान और ओपनिंग बैटर लौरा वोल्वार्ड्ट, जिन्होंने 9 पारियों में 71.37 की औसत से 571 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक लगाया।