Top 5 Batters With Most Runs In IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल है।
5. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
भारतीय टीम के टॉप-ऑर्डर बैटर चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट की 45 पारियों में 49.38 की औसत से 2074 रन ठोके। इस दौरान पुजारा के बैट से 5 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी निकली। गौरतलब है कि वो भारत के लिए 103 टेस्ट में 7195 रन बना चुके हैं। हालांकि वो आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नज़र नहीं आएंगे।