Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने IND vs AUS Test में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, Virat Kohli नहीं हैं लिस्ट का हिस्सा
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल है।
Top 5 Batters With Most Runs In IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल है।
5. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
Trending
भारतीय टीम के टॉप-ऑर्डर बैटर चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट की 45 पारियों में 49.38 की औसत से 2074 रन ठोके। इस दौरान पुजारा के बैट से 5 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी निकली। गौरतलब है कि वो भारत के लिए 103 टेस्ट में 7195 रन बना चुके हैं। हालांकि वो आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नज़र नहीं आएंगे।
4. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
द वॉल के नाम से मशूहर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में खूब रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 32 टेस्ट मैच खेले जिसकी 60 पारियों में द्रविड़ के बैट से 2143 रन निकले। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी औसत लगभग 40 की रही और उन्होंने 2 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी भी ठोकी।
3. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)
भारतीय टेस्ट टीम के ऑल टाइम दिग्गजों में शामिल वीवीएस लक्ष्मण इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 29 टेस्ट की 54 पारियों में 49.67 की औसत से 2434 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया। गौरतलब है कि वीवीएस भी टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कुछ खास खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 134 टेस्ट मैच खेले हैं।
2. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)
ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र खिलाड़ी जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई है वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग हैं। वो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 मैच खेले जिसकी लगभग 51 पारियों में उन्होंने 54.36 की शानदार औसत से 2555 रन बनाए। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ रिकी पोंटिंग का टेस्ट करियर शानदार रहा और उन्होंने 8 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी भी ठोकी।
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
महान बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सचिन तेंदुलकर यहां भी नंबर-1 के पायदान पर मौजूद हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की टेस्ट फॉर्मेट में भी जमकर कुटाई की। आप इसका अंदाजा उनकी बैटिंग औसत से लगा सकते हैं जो कि लगभग 50 की रही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 3630 रन बनाए हैं। इस दौरान मास्टर ब्लास्ट ने 11 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी भी ठोकी। ये भी जान लीजिए कि टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड भी ग्रेट सचिन तेंदुलकर (200 मैचों में 15921 रन) के नाम ही दर्ज है।