भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस सीरीज के शुरू होने से पहले ये जान लेते हैं कि भारत और बांग्लादेश टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ कौन हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर 15921 टेस्ट रन बनाने वाले महान बल्लेबाज़ का नाम दर्ज है।
5. विराट कोहली (Virat Kohli) - इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 इनिंग में बैटिंग करते हुए लगभग 54 की औसत से 437 रन बनाए। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी भी ठोकी।
4. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) - भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए 5 टेस्ट की 8 इनिंग में 78 की शानदार औसत से 486 रन ठोके। इस दौरान पुजारा के बैट से बांग्लादेश के खिलाफ एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी ठोकी।