एशिया कप (वनडे) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज (Image Source: Google)
एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 दिसंबर से होगी और फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई सालों से बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपनी छाप छोड़ी है। तो आज हम आपको 50 ओवर के एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है।
मुथैया मुरलीधरन
एशिया कप (ODI) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन काबिज है। उन्होंने अपनी स्पिन के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसाया। है इस पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर ने एशिया कप में 25 मैच खेले है और 28.83 के औसत की मदद से 30 विकेट अपने नाम किये है। वहीं उनका इकॉनमी रेट 3.75 है। टूर्नामेंट में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।