Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशिया कप (वनडे) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

एशिया कप (वनडे) की शुरुआत इस साल 31 अगस्त से शुरू होने जा रही है। तो हम आपको इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है।

Advertisement
एशिया कप (वनडे) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
एशिया कप (वनडे) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 09, 2023 • 04:56 PM

एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 दिसंबर से होगी और फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई सालों से बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपनी छाप छोड़ी है। तो आज हम आपको 50 ओवर के एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 09, 2023 • 04:56 PM

मुथैया मुरलीधरन 

Trending

एशिया कप (ODI) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन काबिज है। उन्होंने अपनी स्पिन के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसाया। है इस पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर ने एशिया कप में 25 मैच खेले है और 28.83 के औसत की मदद से 30 विकेट अपने नाम किये है। वहीं उनका इकॉनमी रेट 3.75 है। टूर्नामेंट में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। 

लसिथ मलिंगा

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने अपनी जगह बनाई है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मलिंगा यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर है। उन्होंने एशिया कप में  छोड़ने में सफलता हासिल की है। मलिंगा ने एशिया कप (ODI) में 14 मैच खेले है और 20.55 के औसत की मदद से 29 विकेट अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट हासिल करना है। वहीं मलिंगा का इकॉनमी रेट 4.65 का रहा है। 

अजंता मेंडिस

श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर अजंता मेंडिस ने एशिया कप में 8 मैच खेले है और 3.98 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 26 विकेट चटकाने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनका औसत 10.42 और बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 6 विकेट हासिल करना रहा है। 

सईद अजमल

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। इस ऑफ स्पिनर ने एशिया कप में पाकिस्तान को 12 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 4.21 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उनका औसत 19.40 और बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। 

चामिंडा वास

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

इस लिस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वास ने एशिया कप में खेले 19 मैच में 4.19 के इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपनी झोली में डाले है। इस दौरान उनका औसत 27.78 का और बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट चटकाना में कामयाब रहे है। 

Advertisement

Advertisement