इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। इस सीरीज में कुछ बल्लेबाजों के साथ-साथ कुछ गेंदबाजों पर भी सभी की नजरें टिकी रहने वाली है। वहीं कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे है जिन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में अपनी छाप छोड़ी है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये है।
1. जेम्स एंडरसन
इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी जगह बनाई है। वो एकमात्र इंग्लैंड के गेंदबाज है जो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। एंडरसन इस समय सीमर्स में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन के नाम 162 मैचों में 617 विकेट हैं। वह लाल गेंद प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए भारत के दिग्गज कुंबले से केवल तीन विकेट दूर हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 35 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.89 के औसत की मदद से 139 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान वो 5 विकेट हॉल 6 बार लेने में कामयाब रहे है।