Advertisement

5 गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है।

Advertisement
5 गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
5 गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jan 19, 2024 • 08:00 PM

इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। इस सीरीज में कुछ बल्लेबाजों के साथ-साथ कुछ गेंदबाजों पर भी सभी की नजरें टिकी रहने वाली है। वहीं कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे है जिन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में अपनी छाप छोड़ी है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
January 19, 2024 • 08:00 PM

1. जेम्स एंडरसन

Trending

इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी जगह बनाई है। वो एकमात्र इंग्लैंड के गेंदबाज है जो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। एंडरसन इस समय सीमर्स में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन के नाम 162 मैचों में 617 विकेट हैं। वह लाल गेंद प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए भारत के दिग्गज कुंबले से केवल तीन विकेट दूर हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 35 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.89 के औसत की मदद से 139 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान वो 5 विकेट हॉल 6 बार लेने में कामयाब रहे है। 

2. भगवत चंद्रशेखर

भारत के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक, विशेष रूप से विदेशी परिस्थितियों में, भगवत चन्द्रशेखर शानदार (Bhagwath Chandrasekhar) गेंदबाज थे। स्पिनर चन्द्रशेखर ने 1960-70 के दशक में क्रिकेट खेला था जब तेज गेंदबाजों का दबदबा हुआ करता था। इस दिग्गज लेग स्पिनर ने भारत को 58 टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 29.75 के औसत से 242 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 16 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हॉल चटकाए है। इंग्लैंड के खिलाफ, चंद्रशेखर ने 23 मैचों में 27.27 की औसत से 95 विकेट हासिल किए, जिसमें 9/107 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

3. अनिल कुंबले 

इस सूची में एक और स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपनी जगह बनाई हैं। कुंबले ने अपनी अनूठी स्पिन गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया। कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में 132 मैचों में 29.65 के औसत से 619 विकेट दर्ज है।  कुंबले ने अपने करियर में 35 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लिए है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफउन्होंने 19 मैचों में 30.59 की औसत से 92 विकेट लिए हैं। 

4. रविचंद्रन अश्विन 

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आधुनिक क्रिकेट में सबसे कुशल गेंदबाजों में से एक है। यही वजह है कि वो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। अश्विन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में भारत को 95 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 23.69 की औसत से 490 विकेट हासिल किये है। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 34 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लिया है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ भी अपनी चमक बिखेरी है। उन्होंने 19 मैचों में 28.59 के औसत की मदद से 88 विकेट लिए हैं। 

5. बिशन सिंह बेदी

Also Read: Live Score

भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने अपने समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार थे। यह दिवगंत स्पिनर क्लासिकल स्पिन गेंदबाजी से अपने विरोधियों को चकमा दे देता था। बेदी ने अपने करियर में 67 टेस्ट खेले और 14 बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल के साथ 266 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उनका औसत 28.71 का रहा। 

Advertisement

Advertisement