Top-5 Players With Most Sixes in Ashes History: एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG 1st Test) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने एशेज सीरीज में सर्वाधिक छक्के ठोकने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस खास लिस्ट में एक गेंदबाज़ भी शामिल है।
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad): इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने एशेज में 40 टेस्ट की 67 इनिंग में 18 छक्के ठोककर ये कारनामा किया। जान लें कि ब्रॉड के नाम 604 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।
4. इयान बॉथम (Ian Botham): इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम एशेज सीरीज में चौथे सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32 टेस्ट की 52 इनिंग में 20 छक्के लगाकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई। बॉथम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 102 मैचों की 161 पारियों में 5200 रन और 383 विकेट दर्ज हैं।