Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने WPL में जड़े हैं सबसे ज्यादा सिक्स! Team India की ये शेरनी है नंबर-1 (Top 5 Players With Most Sixes In WPL History)
Top 5 Players With Most Sixes In WPL History: वुमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये लोकप्रिय टूर्नामेंट 14 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक पांच टीमों के बीच खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि WPL इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाली टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
5. ऐलिस कैप्सी (Alice Capsey)
इंग्लिश ऑलराउंडर ऐलिस कैप्सी WPL की सबसे विस्फोटक बैटर्स में से एक रहीं है। आलम ये है कि कैप्सी ने दिल्ली के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में अब तक 16 छक्के ठोके हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी के नाम WPL के 17 मैचों की 15 इनिंग में 389 रन दर्ज हैं। वो बॉलिंग करके भी अपनी टीम को वेन्यू देती हैं।