Top-5 गेंदबाज़ जिन्होंने WPL इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भार (Top 5 Players With Most Wickets In WPL History)
Top 5 Cricketers With Most Wickets In WPL History: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच सुपरस्टार्स के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस खास लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
5. मारिजाने कैप (Marizanne Kapp)
साउथ अफ्रीका की घातक तेज गेंदबाज़ मारिजाने कैप इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। ये दिग्गज खिलाड़ी WPL टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलती हैं और उन्होंने अब तक वुमेंस प्रीमियर लीग में 16 मैच खेलकर 20 विकेट चटकाए हैं। इस टूर्नामेंट में मारिजाने कैप का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट रहा है।