कप्तान विराट कोहली (नाबाद 110) के 30वें शतक और भुवनेश्वर कुमार (42-5) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांचवें वनडे में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया। इस सीरीज में भारतीय बल्लबाजों ने तो धमाल मचाया ही, साथ ही साथ श्रीलंका के भी कुछ बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर के खूब रन बटोरे। आइए आपको बताते हैं भारत-श्रीलंका वन डे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में।
1. विराट कोहली
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बनाए। कोहली ने 5 मैचों में 110 की शानदार औसत से 330 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। पूरी सीरीज में उन्होंने 37 चौके और 3 छक्के जड़े। उनका बेस्ट स्कोर 131 रन रहा।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS



