चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद कोलकाता के कप्तान नितीश ने कहा- इसको पचा पाना मुश्किल
आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हार का स्वाद चखा दिया।
आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ये कोलकाता की लगातार तीसरी हार है। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि इसको पचा पाना मुश्किल है।
मैच के बाद राणा ने कहा, "इस हार को पचाना मुश्किल है। 236 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर अगर आपका पावरप्ले अच्छा नहीं गया है। रहाणे को श्रेय देना होगा। जैसा कि मैंने कहा, यह पचा पाना मुश्किल है कि हमने इस तरह का स्कोर स्वीकार किया। हमें कुछ पॉजिटिव देखने को मिले है लेकिन अगर आपने इम्प्रूव नहीं किया। इतनी बड़ी टीम के खिलाफ अगर आप गलतियां दोहराते रहेंगे तो आप हार जाओगे।"
Trending
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 235 रन का विशाल स्कोर टांग दिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 71(29)* रन अजिंक्य रहाणे ने बनाये। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं डेवोन कॉनवे ने 56(40) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा शिवम दुबे ने 50(21) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े। कोलकाता की तरफ से कुलवंत खेजरोलिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा एक-एक लेने में कामयाब रहे।
Also Read: IPL T20 Points Table
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 212 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 61(26) रन जेसन रॉय के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा रिंकू सिंह ने नाबाद 53(33) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वहीं आकाश सिंह, मोईन अली, मथीशा पथिराना और रवींद्र जडेजा ने के-एक विकेट चटकाया।